HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

HPBOSE 12th Result : विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवरऑल टॉप, देखें प्रदेश में टॉपर्स की सूची

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

HPBOSE 12th Result : ओवर आल टॉपर्स की सूची में इस बार 41 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

HPBOSE का रिजल्‍ट जारी हो गया है। सरकारी स्कूलों को मेरिट में दस स्थान मिले हैं जिनमें से 3 स्थानों पर छात्र व 7 स्थानों पर छात्राएं हैं। इसी तरह से निजी स्कूलों ने 31 स्थानों पर कब्जा किया है जिनमें 8 स्थानों पर छात्र व 23 स्थानों पर छात्राएं शामिल हैं। 

HPBOSE 12th Result : विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवरऑल टॉप, देखें प्रदेश में टॉपर्स की सूची

   HPBOSE ओवरऑल टॉपर में कामाक्षी भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा हैं जबकि छाया चौहान सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा हैं। ओवर आल टॉपर्स की सूची में इस बार 41 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। टॉप टेन में दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से है। उसे 492 अंक मिले। तीसरे स्थान पर दो विद्यार्थी हैं। बिलासपुर के घुमारवीं स्थित मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एजंल और हमीरपुर के हीरानगर स्थित हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल के पियूष ठाकुर संयुक्त रूप 491 अंक लेकर से तीसरे स्थान पर रहे।

चौथे स्थान पर मंडी के अनंतनगर स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल की पलक ठाकुर, ऊना के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शिता, सैंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा, कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर की शाव्या ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 490 अंक हासिल किए हैं।

Also Read : HPBOSE 12th Result 2024 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने किया टॉप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार सरकारी स्कूल के 10 छात्रों ने टॉप किया। वहीं निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी टॉप किया है। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 73.76% रहा है। 85,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए हैं। तीन संकाय में 41 टॉपर है, इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। परीक्षा में 85 हजार के करीब छात्र शामिल हुए।

--advertisement--

बता दें बराबर अंक हासिल करके कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। उधर, कला संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल कर अर्शिता ने और वाणिज्य संकाय में शाव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।