HPBOSE 12th Result: परिणाम जांचने के लिए आवश्यक विवरण
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) आज 12वीं कक्षा के लिए एचपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। बोर्ड कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स समेत सभी स्ट्रीम के नतीजे घोषित करेगा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट http://hpbose.org पर लिंक भी एक्टिव हो जाएगा। छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने आज 2:30 बजे 12वीं के परिणाम जारी करने को लेकर प्रेस वार्ता बुलाई है। हिमाचल प्रदेश में टॉप करने वाले छात्रों की जानकारी बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य छात्रों के परिणाम भी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
Also Read : HPBOSE: 10वीं व 12वीं कक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी
कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एचपीबीओएसई परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच हुई थी। कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 21 से 29 फरवरी तक आयोजित की गई थी।
HPBOSE 12th Result : कितने विद्यार्थियो ने लिया भाग
जमा दो के 85 हजार छात्रों ने प्रदेश के 2258 परीक्षा केंद्रों में भाग लिया था। बोर्ड की ओर से इस बार लोकसभा चुनावों के चलते बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जल्द घोषित करने की बात कही गई थी, जिसके चलते अब बोर्ड ने जमा दो का परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है।
HPBOSE 12th Result: परिणाम जांचने के लिए आवश्यक विवरण
छात्र परिणाम विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। छात्रों को रोल नंबर एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा।