HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी राजस्थान रॉयल्स, 3 स्थान के लिए 5 टीमों में टक्कर

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाये थे लेकिन राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम 14 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि पंजाब खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 14 पॉइंट हैं। लेकिन दोनों के 1-1 मैच बचे हैं। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं हैदराबाद, दिल्ली और पंजाब का सफर खत्म हो चुका है। केकेआर भले ही रेस में है लेकिन उनका नेट रनरेट माइन में है और इसी वजह से प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो चुकी है।

आईपीएल 2023 में अब चार ही ग्रुप मुकाबले बचे हैं। आज दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर होगी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने केकेआर की चुनौती होगी। रविवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बाद आरसीबी और गुजरात की टक्कर देखने को मिलेगी।

– दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (20 मई, दोपहर 3:30 बजे)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

– कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (20 मई, शाम 7:30 बजे)

--advertisement--

– सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (21 मई, दोपहर 3:30 बजे)

– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स (21 मई, शाम 7:30 बजे)

लखनऊ और चेन्नई का समीकरण

चेन्नई और लखनऊ को अपने-अपने मुकाबलों में जीत मिलती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी। लेकिन उन्हें भी नेट रनरेट की चिंता है। जिसका NNR बेहतर होगा, वह नंबर-2 पर रहेगी और प्लेऑफ में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। अगर दोनों टीमें हार जाती हैं तो उनसे उम्मीद करना होगा कि मुंबई और आरसीबी भी हार जाए। ऐसे में भी दोनों प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

अगर मुंबई और आरसीबी अपने-अपने मुकाबले जीत जाती है तो लखनऊ और चेन्नई में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। 14 पॉइंट वाली टीमों में मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट सबसे खराब है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद को किसी भी कीमत पर हराना होगा। इसके साथ ही उम्मीद करना होगा कि लखनऊ, चेन्नई और आरसीबी में से कोई भी एक टीम अपना मुकाबला हार जाए। ऐसे में मुंबई को प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी।

आरसीबी के लिए समीकरण?

आरसीबी ने दो मैच पहले राजस्थान रॉयल्स को 100+ रनों से हराया था। जिससे उनका नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है। लखनऊ, चेन्नई और मुंबई अपने-अपने मुकाबले जीत भी जाते हैं तो आरसीबी गुजरात को हराकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस को बाहर होना पड़ेगा।

राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने पर चेन्नई और लखनऊ के मुकाबलों का कोई असर नहीं पड़ेगाा। क्योंकि दोनों के पॉइंट राजस्थान से ज्यादा है। राजस्थान को मतलब मुंबई और आरसीबी से है। मुंबई इंडियंस से उसका रन रेट काफी बेहतर है। ऐसे में राजस्थान उम्मीद करेगा कि मुंबई हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ हार जाए। वहां अंतर से फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन आरसीबी का NNR उससे बेहतर है। ऐसे में राजस्थान को ये भी उम्मीद करना होगा कि आरसीबी कम से कम 6 रन या 4 गेंद रहते गुजरात से हार जाए। ऐसा होता है तो चेन्नई और लखनऊ के साथ राजस्थान को प्लेऑफ में जगह मिल जाएगा। गुजरात वहां पहले से ही है।