शिलाई (कंवर ठाकुर) : उप मंडल शिलाई के ग्राम पंचायत नैनीधार में उद्यान विभाग शिलाई द्वारा गांव कलोग में एक दिवसीय सेब प्रूनिंग प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बागवानों को आधुनिक सेब तैयार करने के तौर तरीके सिखाए गए।
उद्यान विकास कार्यकारी अधिकारी चमेल सिंह ने बताया कि ग्राम कलोग में बागवानों को सेब की फसल को तैयार करने के आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, सेब के पौधे की प्रूनिंग के संदर्भ में जानकारी मुहैया करवाई है, जिसमें लगभग 30 बागवानों ने भाग लिया।
उन्होंने बागवानों को सलाह देते हुए बताया कि टहनियों की कटिंग करने के बाद पेस्ट लगाना अनिवार्य है, यदि कटाव पर पेस्ट नहीं लगाया गया तो पौधे में केंकर रोग लगने की संभावनाएं अधिक बढ़ जाती है। बागवानों ने कैंप के माध्यम से मिली जानकारी समय-समय पर दिए जाने की बात कही ताकि बागवानों को आने वाले समय में कोई कठिनाई नहीं आएं।
उद्यान विभाग शिलाई द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कैम्प में इन्दर सिंह, रेलु राम, लाल सिंह, खजान सिंह, रामभज, बाबू राम, ज्योती राम, लायक राम, मुकेश, कालू राम व अन्य कई बागवान मौजूद रहे।