HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बागवानों के साथ हुई बागवानी विभाग के अधिकारियों की बैठक, बागवानी पॉलिसी बनाएं जानें की मांग की

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : सेब बागवानों की समस्याओं को लेकर शिमला में बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुईं। जिसमें सेब बागवान व पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है जो सरकार को पूरा करना पड़ेगा। कोई भी किसान जब मंडी में जाता है तो वह अपनी ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : सेब बागवानों की समस्याओं को लेकर शिमला में बागवानी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुईं। जिसमें सेब बागवान व पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है जो सरकार को पूरा करना पड़ेगा।

कोई भी किसान जब मंडी में जाता है तो वह अपनी फसल का दाम स्वयं तय करता है लेकिन बागवानों को यह शर्त क्यों है कि  सरकार ही रेट तय करेगी।

कांग्रेस ने लोगों से जो वादे किए थे उनके आधार पर वोट दिए हैं। अब सरकार का कर्तव्य है कि वह अपनी गारंटी को पूरा करें। बागवान मंडी में अपने सेब का मूल्य तय करें इसके लिए सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाये जाने की आवश्यकता है।