पांवटा साहिब (संजीव कपूर) : सिरमौर के पांवटा साहिब में आशा वर्कर को उनका मानदेय पिछले पांच महीनों से ना मिलने की एवज में कल सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा था। विभाग ने अभी फ़िलहाल 2 महीनों का मानदेय आशावर्करों को जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि पिछले कल राजपुर स्वास्थ्य खंड की सैंकड़ों आशा वर्करों ने लगभग महीनों मेंआशा वर्करों में आशा, नीमा, संतोष , निशा, अनिता, रक्षा, कमलेश, वीना, उषा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खंड के अंदर 230 आशा वर्कर काम करती है और वेतन ना मिलने की वजह से उन पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि उनको जनवरी माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है। उन्हें अप्रैल माह में अपने बच्चों की एडमिशन कराने के लिए पैसे उधार लेकर करवाना पड़ा है। कुछ आशा वर्कर ऐसी है जो या तो विधवा है या फिर उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है।
उधर इस मामले में राजपुर खंड चिकित्सा अधिकारी के एल भगत BMO ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह का मानदेय आज आशा वर्करों को बैंक को दे दिया गया है। जल्द ही उनके खातों में बैंक पैसा भेज रहा है जिसकी उन्होंने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शेष मानदेय उनको इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा।