HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

गृह रक्षकों को तोहफा, 26,492 रुपये मिलेगा प्रतिमाह मानदेय, 2016 से एरियर की अधिसूचना जारी: हिमाचल

Published on:

Follow Us

राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है

हिमाचल डेस्क: प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लगभग 5,000 गृह रक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। अब गृह रक्षकों 26,492 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसमें नए वेतन फॉर्मूले के अनुसार 20,200 बेसिक पे, 31 फीसदी डीए व 30 रुपये धुलाई भत्ता शामिल है। अब गृह रक्षक प्रतिमाह 20,258 रुपये मानदेय प्राप्त कर रहे थे। इस तरह उनके मानदेय में प्रतिमाह 6,234 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि गृह रक्षकों को 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2021 तक का एरियर सरकार की ओर से निर्धारित तरीके से नियत समय में किया जाएगा। इस निर्णय के बाद इनके मानदेय पर प्रदेश सरकार प्रतिमाह तीन करोड़ रुपये व्यय करेगी। बीते 28 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को यहां कहा कि राज्य सरकार ने गृह रक्षकों का दैनिक मानदेय 675 रुपये से बढ़ाकर 883 रुपये प्रतिदिन करने का निर्णय लिया था।

प्रदेश के गृह रक्षकों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया है। माह के 30 दिनों में 30 दिन तथा 31 दिनों के लिए यह वेतन उसी गुणक से देय होगा। यह वृद्धि पुलिस कर्मियों के वेतन/भत्तों के समकक्ष की गई है। गृह रक्षक संघ के प्रवक्ता ने बताया है कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मी गदगद है। संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्रधान सचिव गृह, एडीजीपी व डीआईजी होम गार्ड्स का भी धन्यवाद किया है।