HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में कल अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : हिमाचल के शीतकालीन स्कूलों में सोमवार 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश में जारी बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इससे पहले शीतकालीन स्कूल 10 से 15 जुलाई तक बंद किए गए थे।

निदेशक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) व इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) स्कूल प्रबंधन मौसम की परिस्थिति व परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर पर स्कूलों में छुट्टियां देने का निर्णय लें।

डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में बच्चों व कर्मचारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान संस्थान अपने स्तर पर रखें।