डेस्क: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ जब दिसंबर 2023 में रिलीज हुई थी, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने विवाद होने के बावजूद बंपर कमाई की थी। फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल का खूंखार अवतार खूब चर्चा में रहा। इसी फिल्म में संदीप रेड्डी वांगा ने सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की भी झलक दिखा दी थी। तभी से फैंस बड़ी बेसब्री से ‘एनिमल पार्क’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब इसे लेकर एक जबरदस्त अपडेट आया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Sandeep Reddy Vanga ने ‘एनिमल पार्क’ की स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही काफी इमोशनल एलिमेंट्स भी होंगे। बताया जा रहा है कि Animal Park की कहानी का बेसिक प्लॉट तैयार कर लिया गया है। इसे आगे बढ़ाने के लिए राइटर्स की टीम फरवरी से काम पर लग जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि ‘एनिमल’ बनाने के दौरान ही इसे फ्रैंचाइज बनाने का फैसला कर लिया गया था। सीक्वल यानी ‘एनिमल पार्क’ का एक बेसिक स्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया था कि इसमें क्या होगा और किस तरह से चीजें शामिल की जाएंगी। बताया जा रहा है कि ‘एनिमल पार्क’ की कहानी रणविजय यानी रणबीर के हमशक्ल पर फोकस करेगी। इसके अलावा रणविजय की पत्नी गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) के साथ लड़ाई और कलह को भी दिखाया जाएगा। ‘एनिमल पार्क’ में यह भी दिखाया जाएगा कि रणविजय का खुद के बेटे के साथ कैसा रिश्ता है।