HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दिनदहाड़े पांच लाख की लूट करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, तीन राज्यों की पुलिस को थी तलाश

By Alka Tiwari

Published on:

Summary

देहरादून। विकासनगर के हरबर्टपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल एक किसान से 5 लाख की लूट करने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। विकासनगर के हरबर्टपुर में दिनदहाड़े किसान से पांच लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादून। विकासनगर के हरबर्टपुर में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल एक किसान से 5 लाख की लूट करने वाला आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है।

विकासनगर के हरबर्टपुर में दिनदहाड़े किसान से पांच लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

आरोपी की पहचान अमित कुमार (34) के रूप में हुई है। यह आरोपी मुरादाबाद आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन का रहने वाला है। आरोपी का दूसरा साथी अविनाश उर्फ मोहित अभी फरार चल रहा है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह 23 मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने जाटों वाला सहसपुर निवासी एक किसान से दिनदहाड़े पांच लाख रुपए की लूट की थी।

पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली से दबोच लिया है। बता दें कि आरोपी मुरादाबाद जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात ओर हरियाणा में 14 मुकदमें दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।