शिलाई(कंवर ठाकुर):- जिला सिरमौर के महाविद्यालय शिलाई में हिन्दी भाषा दिवस समारोह को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसके सयोंजक प्रो०आत्मा राम ठाकुर रहे। हिन्दी दिवस के उपलक्ष पर निबंध लेखन, भाषण व कविता पाठ तथा विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र शर्मा ने प्रतिस्पर्धा में विजेता छात्रों को इनाम वितरित कर बधाइयां दी है।
प्राध्यापक कमल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में हिन्दी विषय पर आधारित निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व कविता पाठ तथा विभिन्न स्पर्धाओं को आयोजित किया गया, विभागाध्यक्ष ने हिंदी दिवस पर अपने संबोधन में सरकार से आग्रह किया कि सभी सरकारी विभागों में अंग्रेजी की जगह हिंदी भाषा प्रयोग किया जाना चाहिए।
हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रो० अजय सिंह व प्रो० रामलाल ठाकुर द्वारा निभाई गई तथा प्रो० रीना शर्मा द्वारा मंच संचालन संचालिन किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रंजना बीए प्रथम वर्ष, संगम बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अनिशा बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध लेखन में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सरिता प्रथम स्थान पर रही निकिता एमए हिन्दी ने द्वितीय स्थान और सुरेखा एमए हिन्दी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में अनिशा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मोनका बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान व कुंजन और रिंकल बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस समारोह में राजकीय महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहें।
----
महाविद्यालय शिलाई में धूमधाम से मनाया गया हिंदी भाषा दिवस
By Radha Sharma
Verified
Updated on: