HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

टनल में फंसा हिमाचल का विशाल सुरक्षित, वीडियो देख परिवार ने ली राहत की सांस  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल का मलबा गिरने के कारण 10 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसमें बल्ह घाटी के बंगोट गांव का विशाल भी दिखाई दे रहा है। विशाल भी टनल में फंसा है। विशाल के फोटो ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल का मलबा गिरने के कारण 10 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के फोटो और वीडियो सामने आए हैं। इसमें बल्ह घाटी के बंगोट गांव का विशाल भी दिखाई दे रहा है। विशाल भी टनल में फंसा है। विशाल के फोटो और वीडियो को परिजन बार-बार मोबाइल पर देखकर भगवान को शुक्रिया अदा कर रहे हैं। मां उर्मिला ने कहा कि बेटे को सुरक्षित देखने के बाद मन को शांति मिली है और हौसला बढ़ा है। मेरी तरह सभी माएं रो रही हैं।

ऐसे में सभी को सुरक्षित निकाला जाए। बच्चे को देखने के बाद हौसला हुआ है कि विशाल सुरक्षित है। विशाल की दादी ने कहा कि बच्चे को देखने से मन भर गया है। वैसे दुख में हैं, लेकिन बच्चे को देखने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं है। अब उसके सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार है। परमात्मा का शुक्र है कि पोता पूरी तरह सुरक्षित है। विशाल की मां उर्मिला और दादी के अलावा परिजनों में इस बात की खुशी है कि उनका लाल टनल के अंदर सुरक्षित है। परिजनों ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।