HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने जीता गोल्ड मेडल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नालागढ़ : राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। हिमाचल की पुष्पा राणा बैस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बैस्ट डिफैंडर चुनी गई। फाइनल मैच में हिमाचल ने रेलवे को पराजित किया। हिमाचल की टीम ने तीन खिलाड़ी नालागढ़ के राजपुरा स्थित खेलो इंडिया सैंटर से ...

विस्तार से पढ़ें:

नालागढ़ : राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। हिमाचल की पुष्पा राणा बैस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बैस्ट डिफैंडर चुनी गई। फाइनल मैच में हिमाचल ने रेलवे को पराजित किया। हिमाचल की टीम ने तीन खिलाड़ी नालागढ़ के राजपुरा स्थित खेलो इंडिया सैंटर से थीं। प्रतियोगिता में 16 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता पंजाब के रोपड़ में आयोजित हुई थी। 

लेमरीन टेक्निकल स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में हिमाचल व रेलवे के बीच हुआ। इस मैच में हिमाचल की टीम रेलवे की टीम पर पूरी तरह से हावी रही और हिमाचल ने यह मैच 33-27 से जीत लिया। पुष्पा राणा प्रतियोगिता की बेस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बेस्ट डिफैंडर चुनी गई। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मैच में हिमाचल ने महाराष्ट्र को 14 अंक और रेलवे ने राजस्थान को 8 अंकों से पराजित किया। हिमाचल ने लीग मैच में मणिपुर, चंडीगढ़, यूपी, पंजाब व महाराष्ट्र को पराजित करके फाइनल में प्रवेश किया था। हिमाचल की टीम ने साक्षी शर्मा, पुष्पा राणा, भावना, ज्योति, जसप्रीत, विशाखा व शिवानी ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।

खेलो इंडिया सेंटर के कोच संजीव ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की बेटियों ने अच्छा खेल दिखाते हुए सभी टीमों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। पुष्पा राणा व साक्षी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व विश्वविद्यालय के कुलपति ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।