HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

एयरपोर्ट गगल में दिखेंगे हिमाचली पकवान और उत्पाद, विधायक केवल सिंह पठानिया ने आउटलुक का किया शुभारंभ  

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला, 17 जनवरी : गगल एयरपोर्ट पर अब यात्री हिमाचल के पकवानों का भी आनंद उठा सकेंगे। इस बाबत बुधवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने गगल एयरपोर्ट के अंदर आउटलुक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आउटलुक में हिमाचल के पकवान तथा अन्य पारंपरिक उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे इससे ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला, 17 जनवरी : गगल एयरपोर्ट पर अब यात्री हिमाचल के पकवानों का भी आनंद उठा सकेंगे। इस बाबत बुधवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने गगल एयरपोर्ट के अंदर आउटलुक का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि आउटलुक में हिमाचल के पकवान तथा अन्य पारंपरिक उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे इससे हिमाचल के उत्पादों तथा पकवानों को नई पहचान मिलेगी इसके साथ ही विभिन्न स्तरों पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को भी बिक्री के प्रदर्शित किया जाएगा। इससे स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा।

विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में अपना कांगड़ा ऐप भी लांच किया गया है जिसके माध्यम से उत्पादों को नई पहचान दिलाई जा रही है। इस अवसर  उपमंडल अधिकारी काँगड़ा इशांत जसवाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी से दरेन्द्र सिंह, खण्डविकास अधिकारी कंवर सिंह सहित वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा,सीएमओ सुशील शर्मा,प्रदीप बलोरिया,पंचायत समिति सदस्य हितेश चैधरी ,वीपुल पटाकू संजय शर्मा,विवेक राणा आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।