अखण्ड भारत (शिमला डेस्क) :- हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। हालांकि सुबह की शुरुआत कड़क धूप के साथ हुई, लेकिन बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार से मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा। 6 सितंबर कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 7 से 9 सितंबर तक भारी बारिश और आंधी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
सात सितंबर को पांच जिलों सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन व ऊना में भारी बारिश और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि आठ व नौ सितंबर को किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट है। चोटियों पर हिमपात की संभावना जताई गई है। प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी होने से क्यास लगाए जा रहे हैं कि सर्दी का मौसम जल्दी दस्तक दे सकता है।
दो वर्ष पहले भी सितंबर में भारी बर्फबारी होने के कारण ठंड ने दस्तक दे दी थी। इस बार भी यदि ज्यादा बर्फबारी होने की सूरत में जल्दी ही ठंड का अहसास होने लगेगा। रविवार को प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहा, जबकि कुछ जगह बादल छाए रहे। शनिवार रात को नाहन में 21.8 और मंडी में 8.4 मिलीमीटर बारिश हुई। रविवार को धर्मशाला में 12.4 और जोगेंद्रनगर में 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई।