Himachal : मोटरसाइकिल को पास देने के दौरान पेश आया हादसा
Himachal : चम्बा जिला में भरमौर-भरमाणी माता मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार वाहन में मणिमहेश श्रद्धालु सवार थे। बताया जा रहा है कि भरमौर-भरमाणी माता मार्ग पर घराडू के समीप जब वाहन चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को पास देना तो चाहा तो अचानक से डंगा धंस गया, जिसके चलते वाहन खाई में जा गिरा।
स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि एक घायल ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा कैसे पेश आया फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Also Read : Himachal Cabinet : मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना लागू, पढ़े कैबिनेट के फैसले
Himachal : हादसे की पुष्टि डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे 3 लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जिनका उपचार किया जा रहा है।
हादसे में नेहा (21) पुत्री जनक निवासी पठानकोट, दीक्षा (39) पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक तहसली व जिला पठानकोट, लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला पठानकोट की मौत हो गयी है।
जबकि हादसे में आरती (40) पत्नी संतरुप निवासी पठानकोट, मानव (22) पुत्र अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डाकघर गांधी चौक पठानकोट, विवेक (22) कुमार पुत्र पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर, सौरव (33) पुत्र सुमन कुमार निवासी गांव व डाकघर पटेलचौक पठानकोट, राजेश (45) पुत्र नेक राम निवासी गांव व डाकघर पटेल चौक पठानकोट, विशाल कुमार (34) निवासी पठानकोट, शिखा (27) पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट, राहुल कुमार (33) पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगूपीर पठानकोट, आशीष (18) पुत्र गुड्डू निवासी गांव भतनी डाकघर सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश, गौरव (17) पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट घायल हुए है।