HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल यूनिवर्सिटी देगी NEET की कोचिंग, HAS की कोचिंग भी मिलेगी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला  : हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की ओर से प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सेंटर में कोचिंग दी जाएगी। HAS, NEET और बीटेक परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। 25 मार्च तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। HAS प्री की कोचिंग 3 अप्रैल से 2 जून तक और NEET और बीटेक के लिए 3 अप्रैल से 17 मई तक तैयारियां करवाई जाएंगी।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को कोचिंग फ्री में दी जाएगी। अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग जातियों से संबंधित अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों, जिनके परिवार की आय 5 लाख से कम है, उन छात्रों को कोचिंग फ्री में दी जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत वजीफा भी दिया जाएगा।

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपए महीना फीस रहेगी। प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सेंटर के प्रोफेसर ओपी वर्मा का कहना है कि इच्छुक अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ अंतिम डेट से पहले निदेशक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

इसके अलावा हिमाचल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से भी फार्म डाउनलोड किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन स्नातक डिग्री के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा 29 मार्च को चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्व परीक्षण केंद्र के सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--