Himachal : छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को दी जानकारी
Himachal : शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना के अंतर्गत एक स्कूल की करीब एक दर्जन छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप एक दुकानदार पर लगे हैं जोकि स्कूल के साथ ही दुकान चलाता है जोकि मामला सामने आने के बाद से फरार है।
छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जब भी वे कोई सामान खरीदने दुकान पर जाती हैं तो उक्त दुकानदार उन्हें गलत तरीके से छूता है। वहीं पुलिस ने स्कूल की अध्यापिका की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामला सामने आने के बाद स्कूल में Himachal यौन उत्पीड़न निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 11 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले की विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद मामले की शिकायत चौपाल पुलिस थाना में की गई है।
जानकारी के अनुसार छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद यौन उत्पीड़न निवारण समिति की बैठक में मामले पर चर्चा के बाद पुलिस थाना चौपाल में शिकायत दर्ज करवाई गई।
Also Read : Himachal : ओटीपी के माध्यम से राशन वितरण के लिए 30 जून तक चलेगा ट्रायल रन
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ चौपाल को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। एसडीपीओ चौपाल सुशांत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी करीब 22 साल जेल में सजा काटने के बाद एक से डेढ़ साल पहले ही अपने घर आया था। आरोपी स्कूल के साथ ही दुकान चलाता है। जहां पर स्कूल के विद्यार्थी छोटा-मोटा सामान लेने के लिए जाते हैं। इसी दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ हुई।