HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित : रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : राज्य सरकार का रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए सहयोग अति जरूरी Himachal प्रदेश सरकार द्वारा अपनी  प्रतिबद्धताओं  को पूरा न कर पाने की वजह से हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की प्रगति प्रभावित हुई है तथा इन रेलवे  परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए राज्य सरकार का सहयोग अति जरूरी ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : राज्य सरकार का रेलवे परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए सहयोग अति जरूरी

Himachal प्रदेश सरकार द्वारा अपनी  प्रतिबद्धताओं  को पूरा न कर पाने की वजह से हिमाचल प्रदेश में रेलवे लाइनों के निर्माण की प्रगति प्रभावित हुई है तथा इन रेलवे  परियोजनाओं के तीव्र कार्यन्वयन के लिए राज्य सरकार का सहयोग अति जरूरी है।  

Himachal द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित : रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव 

रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि पहली अप्रैल 2024  तक  हिमाचल प्रदेश में  आंशिक/ पूरी तरह पड़ने वाली 255 किलो मीटर लम्बाई की चार नई रेलवे लाइनों का निर्माण कार्य/ योजना / स्वीकृति   प्रगति पर है तथा इन रेलवे लाइनों के निर्माण कार्य पर ₹13,168 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे तथा इनमे से मार्च 2024 तक  ₹6225 करोड़ रूपये लागत से  61 किलो मीटर लम्बी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।  

उन्होंने कहा कि 63.5 किलोमीटर लम्बी भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन और 30 किलो मीटर लम्बी चंडीगढ़ –बद्दी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ निर्माण लागत को साँझा करके शुरू किया गया है।  

Also Read : Himachal के पहले ओटीटी प्लेटफार्म का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को  बताया कि भानुपल्ली –बिलासपुर –बेरी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए कुल 124.02 हेक्टेयर भूमि की जरूरत के मुकाबले अब तक 79.57 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक  ₹5205 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार के पास  ₹1351 करोड़ की धनराशि बकाया है।  

उन्होंने बताया कि 30 किलोमीटर लम्बी  चंडीगढ़ –बद्दी नई रेलवे लाइन  के लिए भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है तथा इस परियोजना पर अभी तक  ₹ 727 करोड़ रूपये खर्च कर लिए। ₹ 146  करोड़  Himachal सरकार के पास बकाया हैं। उन्होंने बताया कि Himachal प्रदेश द्वारा अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा न करने के कारण इन रेलवे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हुई है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 रेलवे मन्त्री अश्वनी वैष्णव ने संसद में राज्यसभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को बताया कि “अमृत भारत  स्टेशन योजना” के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ-पपरोला, अम्ब अन्दौरा, पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों को  चुना गया है जिनमे से बैजनाथ  -पपरोला, अम्ब अन्दौरा स्टेशनों की रेडेवेलोप्मेन्ट के लिए टेंडर अवार्ड कर दिए गए हैं जिसमे इन रेलवे स्टेशनों  के भवनों में सुधार, पार्किंग, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, टॉयलेट, सिग्नागेस  आदि सुविधाएं  शामिल हैं  जबकि शिमला और पालमपुर रेलवे स्टेशनों को मास्टर प्लानिंग के अन्तर्गत लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि दौलतपुर रेलवे स्टेशन पर सभी मूल भुत सुविधाएँ विक्सित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के रेलवे बजट में Himachal प्रदेश के रेलवे परियोजनाओं के लिए  ₹ 2698 करोड़ का बजट प्रदान किया गया है जोकि यूपीए  सरकार के ₹108 करोड़ से लगभग 25 गुना ज्यादा है।