Himachal : सुधीर शर्मा ने दावा किया कि हमारे पास हैं सबूत
Himachal के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने मानहानि का दावा ठोंका है। साथ ही कई गंभीर आरोप जड़े हैं। सुधीर शर्मा का कहना है कि सीएम बोल रहे हैं कि बागी विधायक 15-15 करोड़ रुपए में बिके हैं और उनके पास सबूत हैं, तो वह उन सबूतों को जनता को दिखाएं। मंच से कुछ भी कह देना हास्यास्पद है। सीएम कह रहे हैं कि भुट्टो को कुट्टो, तो ऐसी बातें व्यक्ति बौखलाहट में करता है।
Himachal : सुधीर शर्मा ने कहा कि मैं सुक्खू से पूछना चाहता हूं कि हमीरपुर मेें जो कैप्टन माइनिंग का क्रशर है, वह किसका है। सुक्खू दुबई में इन्वेस्टर मीट के लिए गए, लेकिन वह मीट तो हुई ही नहीं। सरकारी खर्चे पर सीएम साहब निजी कार्यक्रम में शामिल होने चले गए, उसमें किसका पैसा खर्च हुआ।
सुधीर शर्मा ने कहा कि Himachal के बद्दी में जो कंपनियां हैं, उनकी सेल परचेज हो रही है और 118 की जो फाइल है, उसमें किसके साइन हैं, सीएम साहब जरा बताएं। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जो 100 करोड़ रुपया आया है, उसे क्यों वापस किया जा रहा है। उसके ऊपर अतिरिक्त कर्ज क्यों लिया जा रहा है। यह सब Himachal पर बोझ डालने के लिए किया जा रहा है। सुक्खू को इन सब बातों का जवाब देना होगा।
Himachal : राजेंद्र राणा की BJP में एंट्री पर कांग्रेस का जयराम ठाकुर पर तंज
सुधीर शर्मा ने दावा किया कि आपके पास तो सबूत नहीं हैं, पर हमारे पास हैं, जिन्हें जल्दी ही जनता के सामने रखेंगे। सीएम को अदालत में पेश होकर जवाब देना होगा। सुधीर शर्मा ने कहा कि ऐसी बातें करना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। वह आज भी युवा कांग्रेस के प्रधान की तरह बातें कर रहे हैं, जबकि सुक्खू सीएम की कुर्सी तक पहुंच गए हैं।
ये बोले थे सीएम
सीएम सुक्खू ने गुरुवार को ऊना के कुटलैहड़ में एक जनसभा में कहा था कि बागियों ने 15-15 करोड़ रुपये लिए हैं। उनके पास सुबूत हैं। साथ ही कहा था कि भुट्टों को कुट्टो। हालांकि बाद में इसमें आगे कहा कि वोटों से कुट्टो। बता दें भट्टों कुटलैहड़ से कांग्रेस के विधायक थे जो बाद में बागी हो गए थे।
बागी पूर्व विधायक ने क्या बोला
सीएम सुक्खू के विधायकों को 15 करोड़ रुपये देने के आरोप पर लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इन्होंने करोड़ों रुपये का लोन लिया है और बोल दूं कि इन्होंने कुछ पैसे रख लिए हैं। मेरे ऊपर जो हमला इन्होंने करवाया है। माल रोड पर धारा 144 लगी है। हम भी पचास साल पहले यूथ कांग्रेस में ब्लड डोनेशन करते थे। ये एनएसयूआई के बच्चे अभी कर रहे हैं। उन्होंने हमला करवाया है। मैं कह दूं कि इन्हें 50-50 लाख दिए गए हैं तो क्या सच हो जाएगा। इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि अगर विधायकों ने अपना जमीर बेचा होता, तो कैसे जनता का सामना करते।
क्या कहती है कांग्रेस
उधर, शिमला में शुक्रवार को एक कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस महासचिव रजनीश कीमटा ने कहा कि भाजपा ने अनैतिक तरीके अपनाकर प्रदेश में उप चुनाव थोपे हैं। भाजपा धनबल से जनमत को हथियाने की कोशिश कर रही है। Himachal की जनता भाजपा को करारा जबाव देगी। कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और उप चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार और मजबूत होगी। इन चुनावों में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। मानहानि मामले पर कहा कि बिना चिंगारी के साथ धुंआ नहीं उठता है। सीएम ने कोई बात कही है तो इसके पीछे तथ्य होंगे।