शिमला : हिमाचल सरकार ने शुक्रवार देर शाम हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस (HPPS) के 13 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। एएसपी कुलभूषण वर्मा को एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा, एएसपी आइआरबीएन बनगढ़ राजेश कुमार को एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन मंडी और एएसपी सिरमौर सोमदत्त को एएसपी सिरमौर (एलआर) लगाया है।
एएसपी एएनटीएफ कांगड़ा हितेश लखनपाल को एएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कांगड़ा, एएसपी साइबर क्राइम कांगड़ा नवदीप सिंह को एएसपी आइआरबीएन बस्सी, एएसपी साइबर क्राइम मंडी मुनीष डडवाल को एएसपी 1 आइआरबीएन बीर बहादुर को एएसपी आइआरबीएन कोलर सिरमौर, एएसपी 1 आइआरबीएन बस्सी मनीज जोशी को डिप्टी एसपी प्रोजेक्ट सिक्योरिटी ऑफिसर बीबीएमबी तलवाड़ा लगाया है।
डिप्टी एसपी आइआरबीएन 5 आइआरबीएन बस्सी संजीव को डिप्टी एसपी (मुख्यालय) लाहौल स्पीति, डिप्टी एसपी 6 आइआरबीएन कोलर अनिल ठाकुर को डिप्टी एसपी एसपी आइआरबीएन बस्सी, डिप्टी एसपी बीबीएमबी तलवाड़ा सुनील दत्त को डिप्टी एसपी हमीरपुर और डिप्टी एसपी आइआरबीएन कोलर और अमित अंगरीश को डिप्टी एसपी 1-आइआरबीएन बनगढ़ ऊना लगाया गया है।
इसी के साथ सरकार ने एएसपी बबीता राणा के सिरमौर के लिए तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं। बबीता राणा अब 5-आईटीबीएन बस्सी में तैनात रहेगी। इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी कर दिए हैं।