HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal News : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की बेटी ने हिमाचल में किया टॉप, पिता चलाते है छोटी सी दुकान 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : सेल्फ स्टडी के बूते पाया मुकाम  Himachal प्रदेश बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली कामाक्षी की मां सुनीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता भरत भूषण शर्मा बुक शॉप चलाते हैं। कामाक्षी का कहना है कि सेल्फ स्टडी करें और परीक्षा को मन पर हावी ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : सेल्फ स्टडी के बूते पाया मुकाम 

Himachal प्रदेश बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली कामाक्षी की मां सुनीता शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता भरत भूषण शर्मा बुक शॉप चलाते हैं। कामाक्षी का कहना है कि सेल्फ स्टडी करें और परीक्षा को मन पर हावी न होने दें, सफलता निश्चित तौर पर आपके कदम अवश्य चूमेगी। कामाक्षी का सपना जेनेटिक्स एवं एग्रीकल्चर फील्ड में रिसर्च करना है। 

Himachal News : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की बेटी ने हिमाचल में किया टॉप, पिता चलाते है छोटी सी दुकान 

गौर हो कि Himachal प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है। दोनों को 500 में से 494 अंक मिले हैं। कामाक्षी बैजनाथ के चढ़ियार की है रहने वाली हैं। वह बैजनाथ के भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है छात्रा हैं 

Also Read : Himachal में शराबी टीचर सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के भीतर की कार्रवाई 

कामाक्षी ने बिना कोचिंग व ट्यूशन से यह सफलता प्राप्त की। कामाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। छात्रा ने 12वीं कक्षा की परीक्षा भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ से उत्तीर्ण की। कामाक्षी शर्मा का एक छोटा भाई कनिष्क शर्मा नौवीं कक्षा में पढ़ रहा हैं। कामाक्षी शर्मा कांगड़ा जिले के एक छोटे से गांव चढ़ियार की रहने वाली हैं। 

 कामाक्षी शर्मा जेनेटिक रिसर्च वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।