HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 816 नए पॉजिटिव मरीज

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला शहर के छह स्कूलों में 155 किशोरों का टीकाकरण रुका

हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 816 नए पॉजिटिव मरीज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 816 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं।  जिला शिमला के तीन, जिला सोलन, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। मृतकों में जिला शिमला की तीन महीने की बच्ची भी शामिल है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 6428 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश ने कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या करीब नौ हजार से घटकर 7539 रह गई है, मृतकों का आंकड़ा 4009 पहुंच गया है।

हिमाचल में सात और संक्रमितों की मौत, 816 नए पॉजिटिव मरीज

वहीं, राजधानी शिमला में शुक्रवार भारी बर्फबारी के चलते स्कूलों में 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण नहीं हो पाया। शहर के छह स्कूलों के 155 बच्चों को टीके लगाए जाने थे। लेकिन यातायात व्यवस्था ठप व स्कूलों तक बच्चों व कर्मियों के न पहुंच पाने के कारण विभाग को यह निर्णय लेना पड़ा।   बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भारी बर्फबारी पड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के प्रमुखों को सुबह 8 बजे सेशन न लग पाने की बात बता दी थी।