HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : 32 किलो चरस, 1.47 किलो हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त  Himachal में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : 32 किलो चरस, 1.47 किलो हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त 

Himachal में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और आयकर विभाग द्वारा 7,85,51,662 रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण आदि जब्त किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि राज्य आबकारी एवं कराधान, पुलिस और अन्य विभागों ने 5.51 करोड़ रुपये मूल्य की 381343 लीटर शराब जब्त की है।

Himachal : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

Also Read : Himachal पुलिस की 3 महिला कर्मियों को मिला महिला बिगुलर्स बनने का गौरव

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 64.18 लाख रुपये की 32 किलोग्राम चरस, 1.03 करोड़ रुपये कीमत की 1.47 किलोग्राम हेरोइन तथा 25 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 3.35 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं।