HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई भागों में छह दिन बारिश का पूर्वानुमान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट Himachal प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से माैसम का मिजाज बदलने की संभावना है।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट

Himachal प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियता से माैसम का मिजाज बदलने की संभावना है।  माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

Himachal में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई भागों में छह दिन बारिश का पूर्वानुमान

विभाग के अनुसार Himachal के कई भागों में 1 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।  

Himachal में 4 से 6 जून तक अधिकतर स्थानों पर माैसम खराब रहने के आसार हैं। हालांकि, 2 व 3 जून को मैदानी और कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में माैसम साफ रहने की संभावना है। शुक्रवार को राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे। शुक्रवार को सात क्षेत्रों में पारा 40 डिग्री से पार दर्ज किया गया।

Also Read : Himachal : मंडी में सड़क हादसा, गहरे नाले में गिरी कार, पंचायत प्रधान समेत तीन की मौत

माैसम विभाग ने 1 से 6 जून तक चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले के कई भागों में अंधड़ चलने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कई भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now