Himachal : सांसद के चुनाव के लिए लगा दी विधायक वाली ईवीएम
Himachal प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा की सीटों के लिए बीते कल शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान कई जिलों में ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग देरी से शुरू हुई।
बता दें प्रदेशभर में 97 ईवीएम खराब पाए गए। तकनीकी खराबी के चलते मशीनों के बदला गया और फिर वोटिंग शुरू हुई। लोगों ने सहयोग किया और मतदान के बाद ही लौटे।
जानकारी के मुताबिक, शिमला जिले में पांच, सिरमौर में 43, चंबा में 29, सुंदरनगर में 5, सोलन में चार, कुल्लू में एक, हमीरपुर में तीन, कांगड़ा में एक और बिलासपुर में छह मतदान केंद्रों में ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदान प्रभावित हुआ। मशीनें बंद होने के कारण मतदाताओं को कई घंटो तक इंतजार करना पड़ा।
Also Read : Himachal : ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मतदान करने बूथ पहुंची महिला
गगरेट में एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान करवाने की नौबत आ गई। यहां सांसद चुनने के लिए हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम में आई गड़बड़ी के चलते पीठासीन अधिकारी ने सांसद के मतदान के लिए रखी गई ईवीएम की जगह विधायक को मतदान करने के लिए प्रयोग की जा रही ईवीएम ही रख दी। गलती पकड़ में आई तो मतदान रुकवाकर ईवीएम बदली गई।