HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में 12 संक्रमितों की मौत, 1432 नए पॉजिटिव मरीज

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

महामारी से अब तक 4002 लोग गंवा अपनी जान

हिमाचल में 12 संक्रमितों की मौत, 1432 नए पॉजिटिव मरीज

शिमला: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को 12 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। जिला कांगड़ा और मंडी में पांच-पांच, शिमला और ऊना में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। इनकी आयु 35 से 91 साल के बीच थी। गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 7030 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 1432 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 1645 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं। हिमाचल में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या अब 9202 पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 4002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

हिमाचल में 12 संक्रमितों की मौत, 1432 नए पॉजिटिव मरीज

वहीं, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर के युवाओं के लिए पांच से 20 फरवरी तक प्रस्तावित थल सेना भर्ती रैली स्थगित कर दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि कोरोना संकट के कारण यह भर्ती रैली स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।