HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल की बेटी ने अपनी गायकी का मनवाया लोहा, इंडिया टेलेंट फाइट सीजन 2 के सेमी फाइनल मे बनाई जगह

By Radha Sharma

Updated on:

Summary

दीक्षा पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित सोलन: हिमाचल प्रदेश की बेटी दीक्षा पंडित ने एक बहूप्रतिष्ठित टीवी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के संगीत (गायन) मुकाबले में थिएटर राउंड क्लियर कर सेमी फाइनल राउंड मे अपनी जगह बनाकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया ...

विस्तार से पढ़ें:

दीक्षा पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित

सोलन: हिमाचल प्रदेश की बेटी दीक्षा पंडित ने एक बहूप्रतिष्ठित टीवी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के संगीत (गायन) मुकाबले में थिएटर राउंड क्लियर कर सेमी फाइनल राउंड मे अपनी जगह बनाकर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। संगीत मुकाबले थिएटर राउंड का प्रसारण शनिवार को अंजन टीवी पर प्रसारित किया गया है।

हिमाचल की बेटी ने अपनी गायकी का मनवाया लोहा, इंडिया टेलेंट फाइट सीजन 2 के सेमी फाइनल मे बनाई जगह


हिमाचल की मशहूर सिंगर दीक्षा पंडित को गत दिवस शिवालिक गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। दीक्षा पंडित सोलन जिले में परवाणू के साथ लगते बायला गांव की निवासी है, बचपन से ही दीक्षा पंडित की संगीत के प्रति विशेष रूचि है, उसका सपना बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर बनकर अपने क्षेत्र के नाम ऊंचा करना है।

हिमाचल की बेटी ने अपनी गायकी का मनवाया लोहा, इंडिया टेलेंट फाइट सीजन 2 के सेमी फाइनल मे बनाई जगह


दीक्षा ने पूरे हिमाचल में अनेको सिंगिंग शो करके अपनी पहचान बनाई है, हाल ही में देवभूमि कला मंच द्वारा दीक्षा को “स्टार ऑफ देवभूमि”अवार्ड से सम्मानित किया गया है, पिछले दिनों दीक्षा का सारेगामापा के लिए सिलेक्शन भी दिया था।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दीक्षा पंडित की आवाज में फौजी जवानों के बलिदानों पर आधारित “सलाम उन जवानों को” गीत ने समूचे भारत वर्ष में खूब पसंद किया जा रहा है, श्रोताओं से इस गाने के लिए भरपूर सराहना मिली रही है। दीक्षा 6 वर्षों से एसएल म्यूजिक अकैडमी कालका में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही है।

हिमाचल की बेटी ने अपनी गायकी का मनवाया लोहा, इंडिया टेलेंट फाइट सीजन 2 के सेमी फाइनल मे बनाई जगह

दीक्षा ने इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, उत्तराखंड के देहरादून में मेगा ऑडिशन में बिग ऑडिशन क्लियर के पश्चात रुड़की में आयोजित टीवी स्टूडियो राउंड के लिए चयन हुआ, E24 टीवी पर प्रसारित टीवी शो में अपनी गायकी का लोहा मनवाने के बाद दीक्षा का सिलेक्शन सेमीफाइनल राउंड के लिए हुआ है।

हिमाचल की बेटी ने अपनी गायकी का मनवाया लोहा, इंडिया टेलेंट फाइट सीजन 2 के सेमी फाइनल मे बनाई जगह

दीक्षा पंडित की माता तुलसा देवी व पिता वैदप्रकाश अपनी बेटी की उपलब्धि के लिए बहुत खुश है, अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनल पर बेटी के टैलेंट को देख कर समूचे क्षेत्र के लोगों व रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है, लोगों के प्यार व स्नेह से जिंदगी मिठास भारी हो गई है।

Radha Sharma

राधा शर्मा, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ राधा शर्मा"अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !