HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट, प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी

Himachal में मानसून आगामी 24 घंटे में बड़ी करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश भर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऑरेंज अलर्ट का सबसे ज्यादा असर शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में देखने को मिलेगा।

Himachal के तीन जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट, प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह

मौसम विभाग ने सभी सात जिलों में प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इनमें से मंडी, शिमला और सिरमौर में बादल फटने की घटनाएं होने की भी संभावना जताई गई है।

यहां ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने और नदी-नालों के उफान पर आने की संभावना जताई है। बारिश की वजह से सडक़, बिजली और पेयजल योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और विभागों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। इससे पूर्व बीते 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का असर रहा है।

Also Read : Himachal : नाबालिग छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस अवधि में सुंदरनगर और पालमपुर में 11 मिलीमीटर, शिमला, गोहर, सोलन और मशोबरा में आठ मिमी, जोगेंद्रनगर और बैजनाथ में 7 मिमी, मंडी में 5 मिमी, भराड़ी में 5 मिमी, कांगडा में 4 मिमी, सैंज में 3 मिमी, धर्मशाला में 3 मिमी, सरकाघाट, करसोग और अर्की में दो मिमी बारिश दर्ज की गई है।

--advertisement--

Himachal : तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी

बीते चौबीस घंटे के दौरान लगातार बारिश की वजह से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस का उतार देखने को मिला है। ऊना में तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो प्रदेश भर में सबसे अधिक है। जबकि गुरुवार को शिमला का तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रह गया है। जो सीजन के सबसे न्यूनतम स्तर पर है।