HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal के नए पुलिस महानिदेशक बने अतुल वर्मा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal DGP : झारखंड के रहने वाले डॉ. अतुल वर्मा Himachal प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद पर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को नियुक्त किया गया हैं। बुधवार को निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अतुल वर्मा ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal DGP : झारखंड के रहने वाले डॉ. अतुल वर्मा

Himachal प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद पर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को नियुक्त किया गया हैं। बुधवार को निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। 

Himachal के नए पुलिस महानिदेशक बने अतुल वर्मा, सरकार ने जारी की अधिसूचना

बता दें कि पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए थे। कुंडू की सेवानिवृत्ति के बाद सरकार ने झारखंड के रहने वाले डॉ. अतुल वर्मा को नया Himachal डीजीपी नियुक्त किया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से वर्मा की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की गई। 

Also Read : Himachal News : आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की बेटी ने हिमाचल में किया टॉप, पिता चलाते है छोटी सी दुकान 

नए डीजीपी को लेकर सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नजरअंदाज किया है। वरिष्ठता क्रम में हिमाचल कैडर के दो अफसर उनके ऊपर हैंं। इनमें 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी डीजी जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं संजीव रंजन ओझा हैं।

हाल ही में डीजीपी कुंडू के छुट्टी जाने पर सरकार ने एसआर ओझा को ही 13 दिनों के लिए डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। ओझा की कुछ माह पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी हुई है। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान सीआरपीएफ में एडीजीपी के पद पर तैनात थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ओझा के बाद वरिष्ठता में हिमाचल कैडर के वर्ष 1990 बैच के आईपीएस श्याम भगत नेगी हैं। हालांकि वह भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नई दिल्ली में हैं। प्रदेश सरकार में दोनो आईपीएस अधिकारियों की अनदेखी कर 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी अतुल वर्मा को डीजीपी की कमान सौंपी है।