HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल सरकार ने किये 7 एचएएस अफसरों के तबादले, अक्षय सूद को बनाया तकनीकी शिक्षा निदेशक

By Sandhya Kashyap

Published on:

SSP Transfer

Summary

शिमला : वीरवार को हिमाचल सरकार ने HPAS कैडर के सात अधिकारियों तबादला आदेश और एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर मंडी एवं 2004 बैच के HPAS विवेक चंदेल को डायरेक्टर कम वार्डन फिशरी बिलासपुर लगाया है। वर्तमान में डायरेक्टर कम वार्डन फिशरी का अतिरिक्त कार्यभार ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : वीरवार को हिमाचल सरकार ने HPAS कैडर के सात अधिकारियों तबादला आदेश और एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन सुंदरनगर मंडी एवं 2004 बैच के HPAS विवेक चंदेल को डायरेक्टर कम वार्डन फिशरी बिलासपुर लगाया है।

वर्तमान में डायरेक्टर कम वार्डन फिशरी का अतिरिक्त कार्यभार विवेक चंदेल ही देख रहे थे। साल 2007 बैच के HPAS जितेंद्र सांजटा को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग का एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनाया गया है। वहीं एडिशनल डायरेक्टर तकनीकी शिक्षा अक्षय सूद को सरकार ने नया तकनीकी शिक्षा निदेशक सुंदरनगर बनाया है।

GM शिमला स्मार्ट सिटी अजीत कुमार भारद्वाज को ADM (लॉ एंड ऑर्डर) शिमला लगाया। इनके जॉइंन करने के बाद ज्योति भारद्वाज ADM (लॉ एंड ऑर्डर) कार्यभार से मुक्त हो जाएंगी। टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर के रजिस्ट्रार अनुपम कुमार को एडिशनल डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे साल 2017 बैच के HPAS शिव मोहन सिंह सैनी को डिप्टी सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म) शिमला लगाया है। इनके कार्यभार संभालने के बाद विजय कुमार इस पद से भारमुक्त हो जाएंगे।

2022 बैच के HAS कमल देव सिंह कंवर को सरकार ने रजिस्ट्रार हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर लगाया है। शहरी विकास विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जगन ठाकुर को सरकार ने शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के GM का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिया है।