HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal : आबकारी विभाग ने 6805 लीटर अवैध शराब बरामद की

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग ने गठित की है 59 टीम Himachal : आबकारी विभाग ने जिला चम्बा, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू और बद्दी में अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई कर 6805 लीटर शराब व लाहन बरामद की है। यह जानकारी देते हुए राज्य कर ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal : आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग ने गठित की है 59 टीम

Himachal : आबकारी विभाग ने जिला चम्बा, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू और बद्दी में अवैध शराब के कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई कर 6805 लीटर शराब व लाहन बरामद की है।

Himachal : आबकारी विभाग ने 6805 लीटर अवैध शराब बरामद की

यह जानकारी देते हुए राज्य कर एवं आबकारी आयुक्तhttps://www.hptax.gov.in/ डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से विभाग द्वारा गठित 59 टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्रों व Himachal के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की है।    

उन्होंने कहा कि विभाग की जिला चम्बा की टीम ने तीसा क्षेत्र के दुर्गम इलाकों कुड्डी व तरेला में 2550 लीटर लाहन जब्त कर नष्ट की है। गत सप्ताह चम्बा ज़िला की टीम ने तीसा क्षेत्र के कठिन इलाकों कुथला, दुमास व झन्नास में लगभग 3300 लाहन बरामद कर नष्ट की है। राजस्व जिला नूरपुर की टीम ने पुराना गंगथ क्षेत्र में 1500 लीटर लाहन बरामद की। जिला हमीरपुर की टीम ने भी एक घर की तलाशी के दौरान 86 बक्से (1032 बोतलें) शराब बिना दस्तावेजों के बरामद की व Himachal प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के अन्तर्गत कार्यवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की।

Also Read : Himachal पुलिस के ASI 3000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ज़िला शिमला, मंडी व कुल्लू की टीमों ने इस सप्ताह क्रमशः 515, 191 व 141 लीटर अवैध शराब जब्त की है। गत सप्ताह सिरमौर की टीम ने सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पांवटा साहिब के साथ लगते टोका खारा जंगल में लगभग 16000 लीटर लाहन हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के अंतर्गत जब्त व नष्ट की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आबकारी आयुक्त ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मद्देऩजर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विभाग सीमावर्ती राज्यों के आबकारी अधिकारियों व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने नागरिको से आग्रह किया है कि अवैध शराब तथा फ्रीबिज के मामले संज्ञान में आते ही तुरन्त टोल फ्री नम्बर 18001808062, दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सऐप नम्बर 94183-31426 व  controlroomhq@gmail.com     पर जानकारी साझा करंे ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।