HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल के काॅलेजों को मिले 265 नए असिस्टैंट प्रोफैसर, नियुक्ति के आदेश जारी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : प्रदेश के काॅलेजों को 265 नए असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) मिले हैं। लोक सेवा आयोग की सिफारिश के आधार पर बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने विभिन्न विषयों में असिस्टैंट प्रोफैसरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए। इसके साथ ही इनको विभिन्न काॅलेजों में तैनाती भी दे दी है। बुधवार को जारी आदेशों के तहत लोक प्रशासन विषय में 8 असिस्टैंट प्रोफैसरों को नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा म्यूजिक वोकल विषय में 15, म्यूजिक इंस्ट्रूमैंटल में 17, गणित विषय में 24, सोशियोलॉजी विषय में 9, इतिहास विषय में 34, फिजिक्स विषय में 33, भूगोल विषय में 9, कैमिस्ट्री विषय में 30, अंग्रेजी विषय में 40 और अर्थशास्त्र विषय में 31 असिस्टैंट प्रोफैसरों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश के कालेजों को 15 नए असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) मिले हैं। लोक सेवा आयोग की सिफारिश के आधार पर बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने संस्कृत विषय के इन असिस्टैंट प्रोफैसरों के नियुक्ति आदेश जारी किए। इन आदेशों के साथ ही इन्हें काॅलेजों में तैनाती भी दे दी है। आदेशों के अनुसार विपन कुमार को चुवाड़ी काॅलेज चम्बा, अमन शर्मा को जुखाला काॅलेज बिलासपुर, मनोज कुमार को नौरा काॅलेज कांगड़ा, प्रियंका को जीसीटीई धर्मशाला, दीपक कुमार को झंडूता काॅलेज बिलासपुर, नवल किशोर को सिराज काॅलेज मंडी, माला देवी को धर्मपुर काॅलेज मंडी, अजय शर्मा को अम्ब काॅलेज ऊना, कृष्ण मुरारी पांडे को भरमौर काॅलेज चम्बा, रेणु को ज्वालाजी काॅलेज कांगड़ा, चंद्र प्रकाश को संगड़ाह काॅलेज सिरमौर, नीता राम को चम्बा कालेज, नरेश कुमार को सरस्वती नगर काॅलेज जिला शिमला, सुखदेव को देहरी काॅलेज कांगड़ा और गोविंद राम को चिंतपूर्णी काॅलेज में तैनाती दी गई है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (काॅलेज कैडर) संस्कृत के पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 24 से 29 मार्च तक आयोजित किया था।