Himachal के देहरा के डोगरा मैदान को खालिस्तान का इलाका बताया
Himachal के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को 15 अगस्त के दिन तिरंगा फहराने से रोकने के लिए अलगाववादी संगठन ने धमकी दी है। संगठन के प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी भरी कॉल आई हैं। इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है।
Himachal प्रदेश सरकार ने पुलिस को अलर्ट पर रखा है। सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
गगरेट के विधायक राकेश कालिया को मुख्यमंत्री की हत्या और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी भरी फोन कॉल आई है। सिख फॉर जस्टिस के नाम से यह धमकी भरा फोन किया गया है। विधायक की तरफ से इस संबंध में अंजान व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है।
Also Read : Himachal : आईजीएमसी शिमला और AIMMS चमियाना में 489 पद भरे जाएंगे
जानकारी के अनुसार विधायक राकेश कालिया ने पुलिस में अंजान व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार को सुबह उनके नंबर पर कॉल आई थी। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बताते हुए धमकी दी।
देहरा के डोगरा मैदान को खालिस्तान का इलाका बताया और वहां स्वतंत्रता दिवस मनाने अथवा राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर मुख्यमंत्री की हत्या और बम विस्फोट की धमकी दी। विधायक ने संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सिख फॉर जस्टिस संस्था देश एवं देश की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
एसपी ऊना राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने विधायक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता विधायक राकेश कालिया के अनुसार, उन्हें +447537171504 फोन नंबर से धमकी भरा फोन आया। धमकी देने वाला अपने आपको को सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख बता रहा था। इस संगठन का चीफ घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू है।