HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal में बारिश से कोहराम : 3 जगह फटा बादल, 50 लोग लापता

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : NDRF, SDRF सहित ITBP भी लगी है बचाव कार्यों में

Himachal प्रदेश में बुधवार रात बारिश ने भारी तबाही मचाई। प्रदेश में बादल फटने की तीन घटनाएं सामने आई जिनमें अभी तक कई घर तबाह हो चुके है। इन घटनाओं में 50 से ज्यादा लोग लापता है। कुछ शव भी बरामद किए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित आईटीबीपी भी बचाव कार्यों में लगी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।  

Himachal में बारिश से कोहराम : 3 जगह फटा बादल, 50 लोग लापता

कुल्लू : एक ही परिवार के पांच लोग लापता

Himachal : जिला कुल्लू के मलाणा नाले में भारी बारिश के बाद बादल फटने से मलाणा वन तथा मलाणा टू पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के कारण पार्वती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। इसके साथ ही जिला कुल्लू की सभी नदियां उफान पर है।  

जिला कुल्लू के आनी में श्रीखंड महादेव के रास्ते में पड़ने वाली कुर्पन खड्ड में बादल फटने से भयंकर तबाही का मंजर देखने को मिला। सिंहगाड से बागीपुल तक नदी अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गई। रात के अंधेरे में आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। एक ही परिवार के पांच लोग लापता है, तो वहीं 2 नेपाली मूल के लोग भी लापता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Himachal में बारिश से कोहराम : 3 जगह फटा बादल, 50 लोग लापता

शिमला : 33 लोग लापता 

Himachal : जिला शिमला के रामपुर के झाखडी की समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटा।  इस घटना में ताजा आंकड़ों के अनुसार 33 लोग लापता बताए जा रहे है। इस घटना से चारों ओर तबाही का मंजर है इससे सड़कों को भी क्षति पहुंची है। बचाव दल और अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए करीब 2 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। 

Also Read : Himachal : मुख्यमंत्री ने बादल फटने से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए बुलाई आपात बैठक

--advertisement--

शिमला : 

Himachal : शिमला शहर के करीब मेहली से जुनगा जाने वाली सड़क पर सुबह भूस्खलन की घटना सामने आई।  भूस्खलन की घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से एक बहुमंजिला इमारत को खतरा पैदा हो गया है।  इसके साथ ही कई अन्य घरों को भी भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है।