HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Himachal : आबकारी विभाग ने 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Himachal : राजगढ़ में जीप से बरामद की 28 पेटियां शराब की 

Himachal : राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ व्यापक अभियान आरम्भ किया है। यह जानकारी देते हुए आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि विभाग ने एक सघन अभियान के दौरान जिला बिलासपुर जिला के दबट व माजरी इत्यादि क्षेत्रों में तलाशी अभियान के दौरान अवैध शराब की 10 भट्ठियांे पर कार्रवाई की।

पंजाब के आबकारी विभाग के साथ की गई इस संयुक्त कार्रवाई में 18000 बल्क लीटर लाहन बरामद कर नष्ट किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना की आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 13,730 बल्क लीटर शराब बरामद की है।

Himachal : आबकारी विभाग ने 32 हजार बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की

Himachal : राजेंद्र राणा की BJP में एंट्री पर कांग्रेस का जयराम ठाकुर पर तंज  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Himachal : आबकारी आयुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए निरन्तर कार्रवाई की जा रही है। गत दिनों विभाग की टीम ने पंजाब राज्य की आबकारी टीम व पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर क्षेत्र के छन्नी व बेली इंदौरा में लगभग 54,200 लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट की, जिसकी कीमत लगभग 54.20 लाख रुपये आंकी गई है। विभाग ने गत दिनों मंडी के नेरचौक से जोगिन्दरनगर गैर कानूनी रूप से ले जाई जा रही 500 पेटियां अंग्रेजी शराब तथा 50 पेटियां बीयर भी बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों ने जिला शिमला, बद्दी, मंडी व कुल्लू में भी अवैध शराब की बरामदी की है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त आबकारी विभाग ने 2.20 लाख बल्क लीटर अवैध शराब बरामद की है।

--advertisement--

आयुक्त ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अवैध शराब तथा फ्रीबीज इत्यादि बांटने के मामले संज्ञान में आने पर टॉल फ्री नम्बर 18001808062, दूरभाष नम्बर 0177-2620426, व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 व  controlroomhq@gmail.com पर जानकारी साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Himachal : राजगढ़ में जीप से बरामद की 28 पेटियां शराब की 

जिला सिरमौर की स्थानीय  राजगढ़ पुलिस ने एक जीप से 28 पेटियां देसी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की।  पझौता पुलिस चौकी के दल ने एक जीप से तलाशी के दौरान 28 पेटियां 336 बोतलें अवैध देसी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है ।  पुलिस ने शमौण निवासी ओमप्रकाश की जीप नम्बर एचपी 16 – 9858 की तलाशी के दौरान उसमें 28 पेटियां (336 बोतल ) अवैध देशी शराब बरामद की है।

डीएसपी वीसी नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दल ने  गत दिनों पझौता पुलिस दल ने उस व्यक्ति से उसकी  गौशाला से 130 पेटियां अवैध देशी शराब पकड़ी थी।