Himachal सरकार तथा पुलिस महानिदेशक को करेंगे ज्ञापन प्रेषित
Himachal के कुल्लु जिला के आनी में पुलिस द्वारा पत्रकारों की गई निर्मम पिटाई के मामले जिला पत्रकार संघ बिलासपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी आशय को लेकर रविवार को स्थानीय परिधि गृह में आपात बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान राम सिंह ने की। बैठक में जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। जिसे किसी भी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि आनी के पत्रकार अपना काम कर रहे थे, जो पुलिस को गवारा नहीं लगा। उन्होंने पत्रकारों को थाना में बुलाकर बेरहमी से पीटा।
उन्होंने कहा कि अकारण इस प्रकार का पुलिस द्वारा किया गया कृत्य जायज कदापि नहीं है। प्रधान ने कहा कि मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को जिला पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस मामले में सभी पत्रकार एकत्रित होकर जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री Himachal सरकार तथा Himachal पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित करेंगे ताकि पीड़ितों के साथ न्याय हो सके।