HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Himachal : बिलासपुर पत्रकार संघ ने आनी में पत्रकारों की हुई निर्मम पिटाई मामले में लिया कड़ा संज्ञान

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

Himachal सरकार तथा पुलिस महानिदेशक को करेंगे ज्ञापन प्रेषित  Himachal के कुल्लु जिला के आनी में पुलिस द्वारा पत्रकारों की गई निर्मम पिटाई के मामले जिला पत्रकार संघ बिलासपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी आशय को लेकर रविवार को स्थानीय परिधि गृह में आपात बैठक का आयोजन किया गया।  ...

विस्तार से पढ़ें:

Himachal सरकार तथा पुलिस महानिदेशक को करेंगे ज्ञापन प्रेषित 

Himachal के कुल्लु जिला के आनी में पुलिस द्वारा पत्रकारों की गई निर्मम पिटाई के मामले जिला पत्रकार संघ बिलासपुर ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसी आशय को लेकर रविवार को स्थानीय परिधि गृह में आपात बैठक का आयोजन किया गया। 

Himachal : बिलासपुर पत्रकार संघ ने आनी में पत्रकारों की हुई निर्मम पिटाई मामले में लिया कड़ा संज्ञान
Bilaspur Media Persons

बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान राम सिंह ने की। बैठक में जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। जिसे किसी भी लिहाज से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि आनी के पत्रकार अपना काम कर रहे थे, जो पुलिस को गवारा नहीं लगा। उन्होंने पत्रकारों को थाना में बुलाकर बेरहमी से पीटा। 

Himachal : कांग्रेस मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने BJP पर साधा निशाना बोले BJP को धनबल का घमंड, जनता देगी जवाब

उन्होंने कहा कि अकारण इस प्रकार का पुलिस द्वारा किया गया कृत्य जायज कदापि नहीं है। प्रधान ने कहा कि मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को जिला पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें इस मामले में सभी पत्रकार एकत्रित होकर जिलाधीश बिलासपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री Himachal सरकार तथा Himachal पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित करेंगे ताकि पीड़ितों के साथ न्याय हो सके।