Himachal : चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त, Himachal सरकार को अस्थिर करने की साजिश का आरोप
Himachal कांग्रेस के अयोग्य घोषित विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा एवं अन्य के खिलाफ बालूगंज थाना शिमला में एफआईआर दर्ज करवाई है। इन पर राज्यसभा चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त और विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। राकेश शर्मा उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव रहे हैं।
कांग्रेस विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी व विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने यह मामला दर्ज करवाया है। शिमला पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। विधायकों की संयुक्त शिकायत में कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़े स्तर पर खरीद-फरोख्त की गई है। इतना ही नहीं, बजट सत्र में वित्त विधेयक पास न हो पाए और प्रदेश सरकार अस्थिर हो जाए, इसके लिए भी साजिश रची गई। राज्य सरकार को सत्ताविहीन करने के लिए हेलिकाप्टर, अर्धसैनिक बलों और गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।
यह पर्याप्त साक्ष्य हैं, जो इस बात को साबित कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार को गिराने की हरसंभव कोशिश की गई। इसमें कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा, निर्दलीय विधायक आशीष और अन्य शामिल हैं।
शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 171ए, 171सी, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सेक्शन 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या कहते हैं विधायक
विधायक आशीष शर्मा और चैतन्य शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने बौखलाहट में यह कदम उठाया है। शिमला पुलिस इस मामले की एफआईआर की कॉपी भी उन्हें नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ केस दर्ज करवाने वालों के खिलाफ हम भी मामला दर्ज करवाऐंगे।
Also Read : Himachal Political: बागी हुए कांग्रेस के 6 विधायकों की जाएगी सदस्यता? बजट पास होने के दौरान गैरमौजूद https://rb.gy/5f60r5
- CM ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के लिए पहुंचे कुपवी के टिक्कर
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ही सरकार को कटकड़े में खड़ा किया, कांग्रेस तो कानून बड़े-बड़े लोगों के लिए बना रही है : कश्यप
- CM ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुपवी क्षेत्र की 2171 महिलाओं को 97.69 लाख रुपये वितरित किए
- Jairam Thakur ने उठाई मांग : विधानसभा सत्र का समय बढ़ाए सरकार, जिससे जनता के मुद्दों पर हो सके बात
- PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर भुबुजोत में सुरंग निर्माण का किया आग्रह