राजपुर (संजीव कपूर) : पांवटा उपमंडल के आंज भोज क्षेत्र के हिम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल राजपुर ने आज अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी पूर्व सैनिक मोहन सिंह तोमर और उनके साथ सिया राम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि अम्बोया पंचायत के पंचायत सचिव जयपाल शर्मा एवं नितिन शर्मा ने संयुक्त रूप से शिरकत थी।सबसे पहले विद्यालय परिवार ओर स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को पुष्प एवं पुष्प मालाएं देकर जोरदार स्वागत किया गया । उसके बाद स्कूल के डायरेक्टर अनुज शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागतम है आपका, आगमन है आपका गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। उसके बाद
फर्स्ट क्लास के छोटे-छोटे बच्चों ने वेलकम सांग में डांस कर वाहवाही लूटी। नर्सरी और के. जी के बच्चों ने चंदा मामा दूर के इसके अलावा राम सिया राम सिया राम गाने को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मेरा जूता है जापानी गीत में थिरक कर इन बच्चों ने जापान देश के दर्शन भी मंच पर ही करवा दिए।
बता दें कि आंज भोज में यह स्कूल नन्हे-नन्हे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा को निखारने के लिये एकमात्र सबसे पुराना स्कूल हैं। यह स्कूल 90 के दशक में शुरू होने वाला आंज भोज पहला स्कूल है। इस स्कूल को निखारने में डायरेक्टर अनुज भंडारी एवं उनकी पत्नी निशा भंडारी संयुक्त भूमिका निभाते हैं। इसी साल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बोया मे होने वाले 26 जनवरी के लिए इसी स्कूल के 7 बच्चों का चयन पुरस्कारों के लिए हुआ है। मुख्य अतिथि के द्वारा अपनी तरफ से विद्यालय परिवार को एक 51000 की राशि देकर बच्चों की हौसला अफजाई की। इस पारितोषिक वितरण में अधिवक्ता खजान सिंह शर्मा, अम्बोया स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र नेगी, वाइस प्रिंसिपल राजेंद्र शर्मा, डी ई. पी. राजेश चौहान, रितेश मेहता, सुरेन्द्र धीमान, सविता मेहता, राजेश्वर शर्मा आदि लोग मौजूद थे।