HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जेसीबी मशीन पर दरकी पहाड़ी, मलबे की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

इंदौरा :  डाह कुलाड़ा पंचायत के गांव नसवाल में मंगलवार सुबह पहाड़ी दरकने से मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।   जानकारी के अनुसार डाह कुलाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-7 स्थित नसवाल निवासी काकू राम पुत्र ...

विस्तार से पढ़ें:

इंदौरा :  डाह कुलाड़ा पंचायत के गांव नसवाल में मंगलवार सुबह पहाड़ी दरकने से मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। 

 जानकारी के अनुसार डाह कुलाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-7 स्थित नसवाल निवासी काकू राम पुत्र गोरखी राम के घर के पास पहाड़ी से खिसक रही मिट्टी को मंगलवार को जेसीबी की मदद से साफ करवाया जा रहा था। जेसीबी मशीन पर रजिंद्र पाल (40) उर्फ राजू पुत्र काकू राम व कमल किशोर (38) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह सवार थे। जैसे ही रजिंद्र सिंह ने पहाड़ी दरकती देखी तो उसने छलांग लगा दी लेकिन पहाड़ी का एक हिस्सा उस पर गिर गया जबकि कमल किशोर जेसीबी सहित दब गया।

घटना के बारे में पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार ने पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक चमन सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजपूत प्रदीप व पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा व दोनों व्यक्तियों को मलबे से निकालकर पठानकोट के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रजिंद्र सिंह की को मृत घोषित कर दिया जबकि कमल किशोर की गंभीर अवस्था देखते हुए अन्य अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने हादसे की पुष्टि की है।