Heeramandi: साल 1998 में ‘प्रेम अगन’ से एक्टिंग में डेब्यू करने और फिर ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘भूत’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान पिछले 14 साल से स्क्रीन से गायब थे। अब वो संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज Heeramandi से वापसी कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स के इस शो से उनका फर्स्ट लुक देखने को मिला, जिसे फैंस ने पसंद किया। 9 अप्रैल को इस शो का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसकी लॉन्चिंग के दौरान फरदीन इमोशनल हो गए और ‘परफेक्ट रोल’ देने के लिए भंसाली का शुक्रिया भी अदा किया।
Heeramandi के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फरदीन खान ने अपने स्क्रीन गैप के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले ये मेरे लिए बहुत लंबा गैप रहा है। कम से कम ये कहने के लिए लगभग 14 साल हो गए हैं। मैं इस शानदार स्टार कास्ट के साथ काम करने के इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। नेटफ्लिक्स जैसा प्लेटफॉर्म और खुद संजय लीला भंसाली, मैं एक एक्टर के तौर पर स्क्रीन पर वापसी के लिए इससे बेहतर मौके की उम्मीद नहीं कर सकता था।’
यह है Heeramandi की कहानी
Heeramandi एक ऐसे शाही मोहल्ले की कहानी है, जहां ‘तवायफों’ के पास पावर है, जिससे वह आम आदमी ही नहीं ‘नवाबों’ पर भी पकड़ रखती हैं। इसकी कहानी आजादी से पहले के भारत पर आधारित है जहां ‘इंकलाब’ के नारे जोर पकड़ने लगे थे और हीरामंडी के महलों में रहने वाली महिलाएं भी आजादी की लड़ाई में कूद पड़ी थीं।
Heeramandi में मिला है परफेक्ट रोल
50 साल के फरदीन खान ने बताया कि ‘हीरामंडी’ में उन्हें परफेक्ट रोल मिला है। वो कहते हैं, ‘मेरे लिए ये कुछ ऐसा था, जो मैंने कभी नहीं किया और ये मेरे लिए एकदम परफेक्ट रोल रहा। स्क्रीन पर वापस आने के लिए मैं जिस उम्र में हूं, उसमें एक्सपीरियंस और ज्ञान के साथ आते हैं और वास्तव में योगदान कर सकते हैं, जो संजय सभी किरदारों में लिखते हैं।’
भंसाली की तारीफ करते नहीं थके फरदीन
फरदीन ने आगे भंसाली की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने कहा, ‘उनके किरदार बहुत पेचीदा और बहुत जटिल हैं। उनके जैसा किरदार लिखने वाला कोई नहीं है। वो इमोशंस के साथ जाते हैं और उन्हें इसकी समझ है। उनके साथ काम करना चुनौती से भरा है, लेकिन इसके साथ ही आप ये सब देखते हैं तो ये आपको समझ में आता है।आभारी हूं और यहां आकर बहुत खुश हूं।’
1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Heeramandi
इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसे सितारे हैं। इनके अलावा फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और ताहा शाह जैसे जाने-माने चेहरे भी नजर आएंगे। आप इस शो को 1 मई को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Heeramandi: खत्म हुआ इंतजार, सामने आई संजय लीला भंसाली की द डायमंड बाजार’ की रिलीज डेट