HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

रोहतांग दर्रा, अटल टनल सहित आसपास के क्षेत्रों में जमकर हो रही बर्फ़बारी, पर्यटक जमकर उठा रहे लुत्फ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

मनाली : हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में आज तीसरे दिन भी बर्फबारी का दौर रुक रुक कर जारी रहा। घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी से जहां तापमान में गिरावट देखी जा रही है।

वहीं इन दिनों पर्यटकों की पसंदीदा जगह में से एक कहे जाने वाली पर्यटन नगरी मनाली किसी जन्नत से कम नहीं है। देवदार के पेड़ों पर गिर रहे बर्फ के फाहे और पहाड़ों पर बिछी बर्फ की मोटी परत मनाली की सुंदरता में चार चांद लगाती नजर आ रही है।

कुल्लू मनाली घूमने पहुंचे सैलानी इन दिनों मनाली में पहुंचकर काफी पसंद नजर आ रहे हैं और वर्ष के बीच जमकर मस्ती भी करते देखे जा रहे हैं। घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते कई सड़क मार्ग भी बाधित हो गए हैं। घाटी में लगातार खराब चल रहे मौसम को देखते हुए मनाली प्रशासन के द्वारा सोलंग नाला से आगे अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। 

आज पर्यटक वाहनों को सिर्फ नेहरू कुंड तक जाने की अनुमति दी गई जबकि नेहरू कुंड से आगे सिर्फ 4×4 वाहनों को ही भेजा गया। वही पर्यटक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पहुंचकर जहां बर्फ के बीच जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं वही व यहां पर आकर पैराग्लाइडिंग जैसी साहिसक  गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनाली घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि उन्हें यहां पर बहुत मजा आ रहा है और वह बर्फ़बारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। सैलानियों ने कहा कि सभी को एक बार मनाली आना चाहिए क्योंकि इन दिनों यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है। सैलानियों का कहना है कि जितना उन्होंने सोचा था उससे कंही अधिक बर्फ़ उन्हें यंहा देखने को मिल रही हैं।

--advertisement--