HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

तमिलनाडु के रामेश्वरम में तेज बारिश, बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवात

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

डेस्क: पिछले छह घंटे के दौरान हामून 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा था। बुधवार को दोपहर 12 बजे इसके खेपुपाड़ा और चिट्टगांव के बीच बांग्लादेश के तट से गुजरने की संभावना है। हामून एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि हामून बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। तमिलनाडु के रामेश्वरम में तेज बारिश शुरू हो गई है। ओडिशा व बंगाल के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। ईरान ने चक्रवात को हामून नाम दिया है।

ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है। साथ ही प्रशासन को भारी बारिश की स्थिति में निचले क्षेत्रों से लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं। ओडिशा के तट से करीब 200 किमी की दूरी से समुद्र से गुजरेगा। ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर मंगलवार सुबह तक 80-90 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। ओडिशा के तट पर इसका कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ कमजोर दुर्गा पूजा पंडाल हवा के चलते क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। समुद्री घटनाक्रम के चलते बीते 24 घंटे में ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--