मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर औj
पौड़ी जिलेमें गुरुवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि अन्य जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की है। इन जिलों में विशेष एहतिहात बरतने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को सचेत किया गया है।
भारी बारिश का ये अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी करते हुए सभी 13 जिलों के लिए अलग-अलग श्रेणी का
अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और पौड़ी जिलेमेंकुछ स्थानों पर भारी बारिश होनेका अनुमान
है। इसके अलावा दून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट और हरिद्वार, चमोली,
रुद्रप्रयाग के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का ये अलर्ट जारी किया है।
आपदा से निपटने के लिए अलर्ट रहें अफसर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले ही समुचित व्यवस्थाएं कर ली जाएं।