HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

भारी बारिश के चलते NH-305 पर भारी लैंड स्लाइडिंग, वाहनों की आवाजाही थमी

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

कुल्लू : एनएच-305 औट-लुहरी मार्ग पर एक बार फिर भारी लैंड स्लाइडिंग हुई है। जिससे वाहनों की आवाजाही थम गई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह चार-पांच बजे से लेकर एनएच-305 पर आनी से 10-12 किलोमीटर दूर खनाग की तरफ फड़ेला नाला के पास हैवी लैंड स्लाइडिंग होने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं लगातार लैंड स्लाइडिंग हो रही है।

हालांकि एनएच आथारिटी ने अपनी मशीनरियों को तैनात कर रखा है, लेकिन लगातार हो रही लैंडस्लाइडिंग से यहां पर कार्य करना काफी जोखिम भरा हो गया है। हाल में यहां पर मार्ग को बहाल कर दिया गया था, लेकिन आज फिर से यहां पर लैंडस्लाइडिंग हो रही है। लिहाजा, वाहनों की आवाजाही थम गई है।

वहीं, एनएच आथारिटी का कहना है कि जैसे ही स्लाइडिंग थम जाती है, तुरंत मार्ग की बहाली का कार्य आरंभ किया जाएगा।