HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

Heat Wave: कहर बरपाएगी गर्मी, हीट वेव का अलर्ट हुआ जारी, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

Heat Wave: प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा बढ़ने वाला है जिस से लोगों को Heat Wave का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को गर्मी और इस से होने वाली बिमारियों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

Heat Wave

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Heat Wave से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही इस से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसके मुताबिक मस्त चिकित्सा ईकाईयों में आवश्यक दवाइयों, आईवी फ्लूडस, आइस पैक, ओआरएस और आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

--advertisement--

Forest Fire: हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान जारी डीजीपी बोले-रील बनाने के लिए कुछ लोगों ने जंगल में लगा दी आग

सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार द्वारा जारी एडवाइजरी में हीट वेव से संबंधित बीमारियों के लक्षणों की जल्द से जल्द पहचान करने, निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए चिकित्सा अधिकारियों को नियमित ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

ठंडे पानी की उपलब्धता की जाए सुनिश्चित

जारी एडवाइजरी में सभी चिकित्सा ईकाईयों पर ठंडे पानी को अपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके साथ ही रेट वाटर हारवेस्टिंग एवं वाटर रिसाइक्लिंग अवश्य हो इस पर कार्रवाई करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव ने प्रदेशभर में गर्मियों से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं।

Heat Wave से बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

Heat Wave से बचने के लिए आपको अपने शरीर रो हाइड्रेटेड रखना चाहिए। ज्यादा मात्रा में पानी पिएं। इसके साथ ही गर्मियों में बेल का जूस काफी कारगर साबित होता है। बेल में फाइबर और विटामिन सी पाया जाता है। जो लू से बचाव के लिए काफी फायदेमंद हैं। लू लगने पर आप धनिया-पुदीने का रस भी पी सकते है। ये शरीर को ठंडक देने में कारगर साबित होता है। सौंफ का पानी भी लू लगने के दौरान आप पी सकते है। सौंफ खाने से शरीर का तापमान सही रहता है। इसके साथ ही आप लू से बचने के लिए जितना हो सके उतना नींबू पानी पिएं।