शिमला : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि हिमाचल में दवाइयों और उपकरणों की खरीद के लिए स्वास्थ्य सेवा कारपोरेशन (निगम) बनेगा। एंबुलेंस के लिए सोलन अस्पताल परिसर में पहला हेलीपैड बनेगा, ताकि मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने में आसानी रहे और उन्हें तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। विपक्ष का सदन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर लाया कटौती प्रस्ताव बुधवार को गिरा दिया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल स्वास्थ्य सेवाओं में आगे रहा है। सरकार चंबा, हमीरपुर और नाहन मेडिकल कॉलेजों के कार्य प्राथमिकता से पूरा करेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं।
इनमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है, ताकि लोगों को घरों के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। प्रदेश में स्वास्थ्य उपकरणों से लैस एंबुलेंसों की व्यवस्था करेंगे। 108 सेवा की पुरानी एंबुलेंस के बदले नई एंबुलेंस कंपनी उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री मुफ्त दवा योजना के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है और 800 दवाएं मुफ्त दे रहे हैं। हिम केयर के लिए सरकार वे 69 करोड़ की व्यवस्था की है। केंद्र सरकार पर अभी 54.76 करोड़ रुपये की देनदारी है और केंद्र सरकार से यह धनराशि आनी है। नेरचौक अस्पताल में कार्ड धारकों को सेवाएं मिल रही हैं।