HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अमित शाह की सिरमौर में आभार रैली को लेकर तैयारियों में जुटे हाटी

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : केंद्रीय हाटी समिति गृह मंत्री अमित शाह के सिरमौर दौरे की तैयारियों में जुट गई है। अमित शाह 15 अक्तूबर को सिरमौर के सतौन आ रहे हैं। समिति की शिमला इकाई के पदाधिकारियों ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने अपना वादा पूरा किया ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : केंद्रीय हाटी समिति गृह मंत्री अमित शाह के सिरमौर दौरे की तैयारियों में जुट गई है। अमित शाह 15 अक्तूबर को सिरमौर के सतौन आ रहे हैं। समिति की शिमला इकाई के पदाधिकारियों ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र ने अपना वादा पूरा किया है। अब बारी हाटियों की है।

हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल चौहान, चेयरमैन एमआर शर्मा, महासचिव अतर तोमर, भीम सिंह, गोविंद राणा, भीम सूर्या, दिनेश, आत्मा शर्मा, जगत ठाकुर, अनुज शर्मा, आशु चौहान, दलीप सिंगटा, बंसीलाल ठाकुर, मदन चौहान, नीता राम चौहान, फकीर नेगी, बिक्रम नेगी, मदन चौहान, खजान ठाकुर, दीपक चौहान, गोपाल ठाकुर, सुरेश सिंगटा आदि ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र में जनजागरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है।

154 पंचायतों के तहत 400 गांवों तक इसकी पहुंच होगी। अभी तक चार विधानसभा क्षेत्रों के जिन गांवों में अभियान छेड़ा गया है, वहां से लोगों का अच्छा जवाब सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटियों के भविष्य को बेहतर बनाया है। अब खास तौर पर युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। वह उच्च पदों पर नियुक्त हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि सिरमौर की संस्कृति मान-सम्मान की रही है। एक-दूसरे का सम्मान करना विरासत में मिला है, इसे बरकरार रखा जाएगा। जो लोग सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं, वे हाटी की समृद्ध संस्कृति का ताना-बाना छिन्न-भिन्न कर रहे हैं।