हाटी समुदाय की जनजातीय मांग को सरकार के सामने प्रमुखता से रखा जायेगा : अविनाश रॉय खन्ना
कँवर ठाकुर (शिलाई):- हाटी समुदाय क्षेत्र को जन-जातीय क्षेत्र घोषित करने को लेकर लगभग पांच दशकों से हाटी सिमित संघर्ष कर रही है। समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फ़कीर चंद की अगुवाई में हाटी समिति मण्डल ने चंडीगढ़ में वर्तमान मे हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी, पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद अविनाश रॉय खन्ना से शिष्टाचार भेंट की है।
भेंट के दौरान मण्डल समिति ने सांसद को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर में तेजी लाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। समिति ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र की परिस्थितियों बताई, शिलाई क्षेत्र के पौराणिक रीति रिवाजों के बारे में विस्तार में चर्चा हुई। समिति ने अपनी बात रखते हुए बताया कि हाटी समुदाय क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र शिलाई, पांवटा साहिब,पच्छाद तथा रेणुका जी हल्के में लगभग तीन लाख लोगों रहते है। पिछले लगभग पांच दशकों से चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां अपने संकल्प पत्र में हाटी समुदाय को जन जातीय दर्जा दिलाने के लिए खोखले बादे करती आ रही है। कई बार चुनाव पहले बड़े बड़े नेताओं ने भी खुले मंच से समुदाय को जनजातीय घोषित करने का आश्वासन दिया है परन्तु अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकल पाया है, जिससे समुदाय के लोगों के अंदर आक्रोश भरा हुआ है।
अविनाश रॉय खन्ना ने शिष्ट मण्डल समिति को बहुत संजीदगी से सुना तथा हाटी समुदाय की जायज मांग को मांग को लेकर हिमाचल सरकार व केंद्रीय सरकार से जल्द से जल्द मामले को सकारात्मकता से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हाटी समुदाय की इस मांग को लेकर सरकार के सामने प्रमुखता से रखा जाएगा तथा गिरी पार क्षेत्र को हक़ दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान शिष्ट मण्डल के अधिवक्ता एवं हॉट समिति चंडीगढ़ इकाई के कानून सलाहकार दिनेश चौहान, चंडीगढ़ हाथी समिति के कार्यकर्ता जयप्रकाश शर्मा पंजाब विश्वविद्यालय में शोध छात्र अंकित शर्मा जतिन ठाकुर और शिष्टमंडल समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।